मऊ, मई 8 -- घोसी। नगर क्षेत्र में फोरलेन पर कस्बा खास के सामने विगत चार दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में एक वृद्ध घायल हो गया था, जिसका उपचार के दौरान निधन हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। मुस्कुरा निवासी 75 वर्षीय दूधनाथ विगत चार दिन पूर्व अपने घर से नदवासराय मार्ग पर निर्माणाधीन मकान देखने जा रहे थे। वह फोरलेन पर एक ढाबा के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने धक्का मार दिया था। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद मृतक के पुत्र को शव सौंप दिया। दूधनाथ के पुत्र नरेंद्र ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...