बगहा, फरवरी 15 -- शनिचरी,एक संवाददाता। चेन्नई में योगापट्टी के प्रवासी मजदूर की मौत सड़क हादसे में हो गई हैं। वहीं एक युवक घायल हो गया। मृतक श्रीनगर थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजीरवा पंचायत के कोलवां घाट वार्ड संख्या एक निवासी शशिकांत मुखिया का पुत्र विकास कुमार (25) था। मृतक विकास कुमार के पिता शशिकांत मुखिया ने बताया कि उसके पुत्र विकास कुमार की शादी इसी वर्ष मार्च में होने वाली थी । पारिवारिक खर्च को लेकर विकास कुमार और उसके रिश्तेदार नवलपुर थाना क्षेत्र के ढ़बेलवा गांव निवासी प्रमोद मुखिया का पुत्र प्रिंस कुमार (20) चेन्नई तीन माह पूर्व गए थे। नौ फरवरी की शाम दोनों मार्केट में सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक वाहन ने दोनों को ठोकर मार दिया। आसपास के दुकानदारों के सूचना पर बकमपट्टी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर...