गोरखपुर, फरवरी 24 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के देवीपुर निवासी सरस्वती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पति भी तरकुलहा मोड़ चौराहा से पैदल अपने घर जा रहे थे। देवरिया की तरफ से तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी। इससे वह वहीं पर गिर गए। उनके शरीर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। उनका गोरखपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां से डॉक्टर ने पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...