भभुआ, नवम्बर 26 -- गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को रेफर करने पर परिजन लेकर गए बनारस मौसी के घर से रात में खाना खाकर तीनों भाई बाइक से लौट रहे थे अपने घर भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने मारा धक्का (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के बेतरी-मोकरी पथ में पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात अज्ञात वाहन के धक्का से एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके सहोदर और चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों भाइयों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें इलाज कराने के लिए वाराणसी लेकर चले गए। मृतक 23 वर्षीय चंद्रधारी कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया गांव निवासी बनारसी यादव का बेटा था। घायलों में सहोदर छोटा भाई 20 वर्षीय लाली यादव व बड़ा चचेरा...