चतरा, मई 23 -- चतरा प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपूर मोड़ के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय संतोष प्रजापति के रूप में की गयी है। सदर थाना पुलिस सुचना पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। घटना की सूचना पाकर मृतक संतोष के परिजन भी सदर अस्पपताल पहुंचे हुए हैं। बताया जाता है कि संतोष प्रजापति अपने हीरो होंडा बाईक से किसी काम से अकेले हजारीबाग जा रहा था। इस दौरान ब्रह्मपूर मोड़ के पास किसी चारपहिया वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। चारपहिया वाहन उसे मारकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...