रुडकी, फरवरी 24 -- खानपुर के पोड़ोवाली गांव निवासी अंकित पुत्र राकेश कुमार बिजली विभाग में ठेकेदारी के तहत मीटर रीडर का काम करता था। रविवार शाम को वह ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था। मुंडाखेड़ा खुर्द के पास उसकी बाइक एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई थी, जिससे अंकित की मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया था। शव का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके पिता राकेश कुमार ने दुर्घटना के आरोपी ट्रैक्टर मालिक ब्रजपाल पुत्र बलराम निवासी गंगदासपुर थाना लकसर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसे तलाश रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...