गौरीगंज, अक्टूबर 5 -- भादर। बीते शनिवार को ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार युवक की मौत मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के भीमी निवासी राम नेवल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को उसका 36 वर्षीय पुत्र हनुमन्त सिंह व चचेरे भाई का लड़का शिव सिंह बाइक से उनकी मां की दवा लाने सुलतानपुर गए थे। जहां से लौटते समय असलदेव तिराहे के पास एक ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार हनुमंत सिंह की मौत हो गई। वहीं शिव सिंह का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...