रुद्रपुर, फरवरी 14 -- किच्छा। शक्तिफार्म रोड पर छह जनवरी को हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के आरोप में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शंकर पाल पुत्र सपन पाल निवासी ट्रांजिट कैंप वार्ड 3 रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका पुत्र शिवा छह जनवरी रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर शक्तिफार्म से अपने घर आ रहा था। उसके बाइक सवार दो अन्य साथी उसके पीछे कुछ दूरी पर चल रहे थे। इस दौरान उसके पुत्र शिवा की बाइक को ग्राम शहदौरा के निकट एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके कारण शिवा की मौत हो गयी। शंकर पाल ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...