मऊ, अप्रैल 28 -- घोसी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जामडीह निवासी और वर्तमान में आगरा जनपद में रोडवेज विभाग में तैनात कर्मचारी की दो दिन पूर्व एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। रविवार को शव जैसे ही घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली अंतर्गत जामडीह निवासी राम दुलारे उम्र 45 पुत्र रामसूरत उत्तर प्रदेश परिवहन में कार्यरत थे। उनकी तैनाती वर्तमान समय में आगरा जनपद में थी। दो दिन पूर्व शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इधर सूचना मिलने के बाद परिजन और रिश्तेदार शव लेने के लिए आगरा रवाना हो गये थे। रविवार की दोपहर जैसे ही शव गांव पहुंचा तो मृतक कर्मी के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी बबीता देवी, तीन पुत्रियां वर्षा, ऋतु और रि...