बांका, मई 26 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के सहुआ गांव के युवक रिबन दास की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर लाया गया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि गांव के कैलाश दास का पुत्र रिबन दास (18) शुक्रवार को गोड्डा से रिश्तेदार के घर से बाइक से अपने घर लौट रहा था। बांका के शंकरपुर पुल के समीप किसी गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी करीब सिर्फ दस माह पूर्व गोपालपुर गांव में हुई थी। ...