सहारनपुर, जून 22 -- सरसावा रोड पर सड़क दुर्घटना में मृत दोनों युवकों का शनिवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जबकि पुलिस ने घटना स्थल पर मृतकों के पास से मिले दो अवैध तमंचों के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे सरसावा रोड़ पर लकड़ी की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर गांव गजीवाला निवासी युवक आयुष पुत्र नाथपाल व गांव मंधौर निवासी युवक उदित पुत्र अरुण की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गांव गाजीवाला निवासी युवक अर्णव पुत्र अर्पण निवासी गजीव घायल गंभीर घायल हो गया था। कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब तीन बजे शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिए। उन्होंने बताया कि अभी तक दुर्घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। को...