मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सोमवार को नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के पास सड़क हादसे रामदिरी की मृत महिला कविता कुमारी के पुत्र कुश कुमार को मंगलवार बीडीओ आरके राघव ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र मंडल, नाजिर राजकुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। गौरतलब है कि सोमवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर रामदिरी गांव की कविता देवी सहित कुछ लोग सड़क पर पैदल चल रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने कविता को बुरी रह से कुचल दिया। जिसके कारण कविता गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। इलाज के लिये भागलपुर ले जाने के क्रम में मौत हो गई। जबकि एक बच्चा एवं महिला भी घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...