नवादा, नवम्बर 7 -- रजौली, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के समीप बीते बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में मृत वृद्ध की पहचान कर ली गई है। हाथ पर लिखे सुनो देवी को सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद मृतक की पहचान हो सकी। मृतक की पहचान धमनी पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित शिव नारायण बिगहा गांव निवासी कोल्हा महतो के लगभग 60 वर्षीय पुत्र महेंद्र यादव के रूप में हुई है। पड़ोसी भरत कुमार ने बताया कि महेंद्र यादव मंगलवार को ही दिल्ली से रजौली आए थे और बुधवार को हरदिया स्थित अपने ससुराल से दोपहर को वापस अपने घर लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज क...