रांची, जून 1 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं ने रविवार को सिल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत राहें प्रखंड के बंसिया गांव पहुंचकर सड़क दुर्घटना में मृत अशोक बड़ाइक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक के पिता चौधरी बड़ाइक सहित अन्य परिजनों को सांत्वना दी और इस दुखद घड़ी में पार्टी की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व अशोक बड़ाइक की एक टर्वो वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी। यह घटना गांव के समीप हुई थी, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई थी। अशोक बड़ाइक अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। परिजनों से मुलाकात के दौरान पंचायत मुखिया नव कृष्ण लोहरा एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह को मुआवजा दिलाने हेतु की जा रही...