मोतिहारी, मई 8 -- बंजरिया एस। बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया ओवरब्रिज पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में मृत संजय कुमार की पत्नी ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में गाड़ी चालक पर किया है । आवेदन में बताया कि सुबह 11 बजे के करीब बाइक से जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही इनोवा गाड़ी का चालक धक्का मारकर मौके से भाग गया। जिसके कारण उसके पति की घटना स्थल पर मौत हो गई । बताते चलें कि मंगलवार को सुबह बाइक से जा रहे नगर थाना क्षेत्र के तेलियापट्टी निवासी संजय कुमार को सिंघिया ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार से आ रही इनोवा गाड़ी की टक्कर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी । बंजरिया अप पु नी त्रिभुवन कुमार में बताया कि आवेदन मिला है। अनुसंधान के लिए आवेदन को ट्रैफिक थाना भेज दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...