भभुआ, अप्रैल 28 -- गांव से पश्चिम तालाब के पास पीपल के पेड़ में घंट बांध पानी दिए लोग महिलाओं ने इसी तालाब तालाब के दूसरे छोर कुश गाड़ अर्पित किया जल (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सदर प्रखंड के बारे गांव के चार दोस्तों की सड़क दुर्घटना में रविवार को हुई मौत के बाद तीन दोस्तों की सोमवार को क्रिया लगी, जबकि चौथे दोस्त का श्राद्ध करने की प्रक्रिया बहन की शादी होने के बाद परिजन शुरू करेंगे। भभुआ-मोहनियां पथ में परसियां पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में बारे निवासी घनश्याम तिवारी के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य तिवारी, मनोज कुमार के पुत्र आदर्श कुमार, जितेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव व प्रभु गोंड के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत हो गई थी। परिजनों द्वारा विकास, आदर्श व जितेंद्र का दाह संस्कार उत्तर प्रदेश के जमानियां घाट व...