मैनपुरी, फरवरी 22 -- अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की काफी मशक्कत की परंतु शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के संबंध में एसआई बलबीर सिंह ने बताया कि अपराह्न लगभग एक बजे ग्राम छाछा हाइवे पर एक महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ग्राम छाछा पहुंची। महिला की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया परंतु घटना स्थल पर महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई गई है। शिनाख्त नहीं हो पाने पर शव को तीन दिन तक मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखा जाएगा। महिला...