जमुई, दिसम्बर 23 -- झाझा । निज संवाददाता बीते दिनों बंगलुरु में एक सड़क हादसे में जान गंवा देने वाले झाझा प्रखंड के तत्वाडीह गांववासी चालक दशरथ यादव के मुसीबत में पड़े परिवार की मदद को राष्ट्रीय वाहन चालक संघ आगे आया है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने बताया कि संघ द्वारा सोमवार को मृतक के पीड़ित परिवार को 21 हजार रुपए की मदद मुहैया कराई गई है। बताया कि इसके पूर्व उक्त परिवार को संबंधित वाहन मालिक से भी दो लाख रुपए की मुआवजा राशि दिलाई गई थी। संघ अध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही चालक दशरथ की मृत्यु की खबर राष्ट्रीय वाहन चालक महासंघ को मिली थी त्योहिं संघ के साथी बड़ी संख्या में उक्त स्थल पर पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए दशरथ यादव के पार्थिक शरीर को गांव लाया गया था। विनोद यादव ने तमाम चालकों से आग्रह किया है कि वे या...