मोतिहारी, मार्च 16 -- मोतिहारी/मधुबन,निज संवाददाता। मोतिहारी के बरियारपुर ग्राम के एनएच के पास अज्ञात वाहन से कार में टक्कर हो गयी। जिसमें मधुबन के जितौरा ग्राम के छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मृत युवक जितौरा ग्राम के किसान चंद्रमोहन प्रसाद का पुत्र निशांत कुमार (22) था।सड़क दुर्घटना में हुई मौत से मृतक के घर में कोहराम मच गया। होली के दिन हुई इस घटना से मृत युवक के पिता चंद्रमोहन प्रसाद,माता अनिता देवी,बहन सभ्या,संजना व छोटा भाई निकांत रोते-रोते बेहाल हो गए। मृत युवक का शव शुक्रवार की रात घर पर पहुंचते ही घर में चीत्कार का माहौल ेकायम हो गया। मां जवान बेटे का शव देखकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी। मुखिया बेवी यादव के प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद व घरवालों ने बताया कि मृत युवक एमएस कॉलेज मोतिहारी के बीएससी थर्ड पार्ट का छात्र था। वह अपनी ब...