प्रयागराज, फरवरी 25 -- प्रयागराज, संवाददाता। करेली थानाक्षेत्र के करेंहदा गांव में सोमवार को एक मजदूर को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद जब गांव पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ग्रामीणों को समझाया तब कहीं प्रदर्शन खत्म किया। करेली के करेहदा गांव निवासी 40 वर्षीय छोटक मजदूरी करता था। सोमवार को घर से साइकिल से किसी काम के लिए निकला था। तभी पीछे से आए चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर में गंभीर रूप से घायल छोटक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार को शव जब पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर मृतक के परिजनों के लिए नौकरी व मुआवजे की मांग करने लगे। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचन...