हरिद्वार, जून 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। कर्णप्रयाग में मजदूरी के लिए जाते समय सड़क हादसे में मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के भाई की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने अब पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अजय कुमार पुत्र भरत सिंह उर्फ कालू निवासी ग्राम कल्लरपुर गुज्जर, थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। बीते 9 जून को वह अपने गांव के कुछ अन्य मजदूरों के साथ एक ठेकेदार के साथ उत्तराखंड स्थित एक निर्माण स्थल पर काम करने जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...