मोतिहारी, जून 23 -- रक्सौल, एक संवाददाता। नेपाल के वीरगंज गंडक और जगरनाथपुर इनरवा को जोड़ने वाली सड़क अंतर्गत महुवन पटनी चौक के पास शनिवार की रात्रि हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। वहीं,दो वाहन जल कर क्षतिग्रस्त हो गए। मृतक की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण के नरेश साह के रूप में हुई है। घटना परसा जिला के बहुदर माई नगर पालिका वार्ड 5 पटनी में रात्रि 9.30बजे, तब हुई जब महुवन से डकैला की ओर जा रही भारतीय नंबर प्लेट संख्या बीआर 01पीए 4409 युक्त सुमो और विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतना भयंकर था कि दोनो वाहन सड़क से करीब 4 मीटर नीचे नाला में जा गिरे और उसमे आग लग गई। सखुवा परसौनी गांव पालिका अध्यक्ष जसवंत यादव के नेतृत्व में फायर बिग्रेड और एंबुलेंस के साथ राहत कार्य शुरू करते हुए गंभी...