आगरा, जून 28 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में गोरहा नहर के समीप बाइक सवार बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अचानक सड़क पर आए गोवंश से टकरा गए। गंभीर अवस्था में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के मुताबिक गोरहा नहर के किनारे पहाड़पुर गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक सहावर की ओर से आ रहा था और अचानक गोवंश से टकरा गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय हृदेश पुत्र उत्तमचंद्र पाथरे निवासी मोहल्ला नबाव बाल्मीकि बस्ती कासगंज के रूप में...