देवघर, अगस्त 26 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर अनारकली हाई स्कूल के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर में 8 वर्षीय बालक व महिला सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना सोमवार संध्या लगभग 8 की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। उसमें एक बाइक सवार अजनारी के दीपक कुमार मिर्धा अपनी मां झुनी देवी व एक 8 वर्षीय बच्चा कृष्णकांत तुरी के साथ पालोजोरी की ओर आ रहा था। उसी क्रम में एक अन्य बाइक में सवार कुंदन कुमार, पिता- गोपाल मिर्धा कैराबनी व बादल मिर्धा 23 पिता- सुदीन मिर्धा चोरकट्टा निवासी पालोजोरी से गुमरो जा रहा था। उसी क्रम में हाईस्कूल के पास दुर्घटना के शिकार हो गए। दुर्घटना में 8 वर्षीय कृष्णकांत, झुनी देवी व दीपक के अलावे कुंदन व बादल गंभीर...