औरंगाबाद, दिसम्बर 17 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर घोरहत मोड़ के पास बुधवार दोपहर बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान भईयाराम बिगहा निवासी देवनंदन रिकियासन के 22 वर्षीय पुत्र वकील कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक ने बताया कि वह निजी कार्य से घोरहत गया था और लौटते समय घोरहत मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में उसके पैर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...