रुद्रपुर, फरवरी 21 -- काशीपुर। सड़क दुर्घटना में एक फैक्ट्री कर्मी की मौत के मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। ग्राम नूरपुर थाना-डिलारी, मुरादाबाद निवासी राजू सिंह पुत्र राम किशोर सिंह ने कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका छोटा भाई ऋषिकांत सिंह वी- गार्ड कम्पनी हरियावाला में कार्य करता था। 17 फरवरी 2025 की रात्रि 10 बजे वह ड्यूटी पूरी करके अपनी मोटरसाइकिल अपनी ससुराल जसपुर जा रहा था। कुंडा थाना क्षेत्र में हलदुआ मोड़ पर तेज गति व लापरवाही से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने उसके भाई की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से उसके भाई ऋषिकांत का सिर कुचल गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने अ...