छपरा, जुलाई 22 -- मकेर, ए सं। सारण व मुजफ्फरपुर जिले को जोड़ने वाले रेवा घाट गंडक नदी पर बने दारोगा राय सेतु पर मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही पिकअप वैन की टक्कर बड़े टृक से हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पचास फीट नीचे गंडकी नदी में गिर गई। पिकअप पर चालक पप्पू कुमार व उपाचालक गौतम कुमार सवार थे। लोगों ने गौतम कुमार को बचा लिया पर पप्पू कुमार की तलाश जारी है। पप्पू पिकअप वैन के मालिक भी हैं। पप्पू को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की दो टीम गोताखोरों के साथ नदी में लगाई गई है। समाचार संप्रेषण तक पप्पू की खोज गंडक नदी में की जा रहीं थी। उपचालक गौतम कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के मोतीपुर से वे दोनों पटना सब्जी मंडी में हरी सब्जी लाने जा रहे थे कि रेवा घाट स्थित दारोगा राय सेतु पर उक्त घटना घट गई...