छपरा, अप्रैल 27 -- खराटी महादलित बस्ती में ट्रांसफार्मर जर्जर, ग्रामीणों में नाराजगी तरैया। थाना क्षेत्र के खराटी महादलित बस्ती में बिजली ट्रांसफार्मर के जर्जर होने के कारण गिरने की आशंका है। इसे लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोश व्यक्त किया। उक्त स्थल पर सड़क पुलिया बन रही है। इस पुलिया के दो पिलर बनाकर महीनो से तैयार है। तीसरा पिलर बनना शुरू हुआ तो उक्त ट्रांसफमर बीच में आ गया है और ट्रांसफार्मर के निचले हिस्से से मिट्टी निकलने से काफी जर्जर हो गया हैं। उक्त स्थल पर आज रविवार को ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिकु पहुंचे व लोगों को शांत कराया। जहर खाने से मृत महिला का हुआ अंत्यपरीक्षण तरैया। थाना क्षेत्र के परौना गांव में जहर खाने से मृत महिला का स्थानीय थाना प...