रांची, नवम्बर 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के सीठियो रिंग रोड के पास रविवार की रात दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत के मामले में ट्रेलर चालक के विरूद्ध धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गुमला के भरनो निवासी संजय लोहरा ने आवेदन में कहा कि विजय लोहरा, रतिया उरांव, जगदीश सिंह, सुमरेन बाड़ा, इतवारी उरैन और बहालेन बाड़ा एक टेंपो से रांची से भरनो जा रहे थे। सभी गुमला के भरनो के रहने वाले हैं। रविवार की रात रिंग रोड टंगटंग टोली ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने टेंपो में जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में विजय लोहरा और रतिया उरांव की मौत हो गयी। जबकि, जगदीश सिंह, सुमरेन बाड़ा, इतवारी उरैन, बहालेन बाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लि...