बक्सर, सितम्बर 23 -- सीधी टक्कर गंभीर रूप से घायल एक बाइक सवार युवक का पटना में इलाज घटना के बाद दोनों मृतक के परिजनों पर टूटा है दुखों का पहाड़ ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बक्सर-आरा फोरलेन के रामगढ़ गांव के पास सोमवार की रात बाइक व साइकिल सवारों के बीच हुई सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत के बाद गरहथा खुर्द और गरहथा कला दोनों गांवों में मंगलवार को पूरे दिन मातमी सन्नाटा पसरा रहा। इस घटना से गांव वाले काफी दुखी देखे गए। वही इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक बाइक सवार युवक को पटना रेफर किया गया है। जबकि दूसरे का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई। गरहथा कला निवासी 52 वर्षीय लाल मोहर बिंद अपने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ अलग-अलग साइकिल से ब्रह्मपुर चौराहा से गांव जा रहे थे। इसी दौरान ब्रह्मपुर चौरस्ता से ही बाइक सवार गरहथा खुर्द नि...