आजमगढ़, मई 17 -- मेंहनगर। मेंहनगर इलाके में दुर्घटना में दंपति और उनके दो बच्चे घायल हो गए। थाना क्षेत्र के नई गांव निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार पांडेय की ससुराल मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के डंडवल गांव में है। शुक्रवार को वह ससुराल से पत्नी प्रिया पांडेय (28), पुत्र शिवांश (4) एवं पुत्री पीहू (3) के साथ बाइक से घर आ रहे थे। मेंहनगर-पल्हना मार्ग पर स्थित बाबू की खजूरी के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान मेंहनगर से पल्हना जा रही कार ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दंपती के साथ ही उनके दोनों बच्चे भी घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें मेंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉ.अमित कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपर फैसिलिटी अस्पताल चक्रपानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...