मोतिहारी, सितम्बर 6 -- सुगौली। सुगौली-छपवा रोड में बंगरा रेलवे ओवर ब्रिज पर बाइक और ट्रक के टक्कर में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें जख्मी सुगौली थाने के एएसआई अनुराग राज और दुसरा करमवा निवासी थाने का चौकिदार विनोद यादव हैं। एएसआई अनुराग राज व चौकीदार विनोद यादव मोतिहारी न्यायालय से अपना काम करके सुगौली को लौट रहे थे। इसी क्रम में रक्सौल की तरफ से आ रही एक ट्रक से टक्कर हो गयी। घटना के उपरांत स्थानीय लोगों ने दोनों ज़ख्मी पुलिस कर्मी को स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये और पुलिस को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर डाक्टर से जख्म के संबंध में जानकारी ली। दोनों ज़ख्मी पुलिस कर्मी को स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर द्वारा फर्स्ट एड के बाद मोतिह...