अयोध्या, सितम्बर 27 -- भदरसा, संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भरतकुंड के पास बाइक सवार दो लोगों की मौत ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो जाने के बाद दो दिन पहले हो गई थी। जिसमें थाने पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ट्रैक्टर चालक का पता लगा रही है। सुल्तानपुर जनपद के धनपतगंज थाना क्षेत्र के पीपर गांव निवासी प्रशांत सिंह और मनोज यादव दो दिन पूर्व बाइक से दवा लेने के लिए जा रहे थे। प्रयागराज हाईवे पर भरतकुंड के पास ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दोनो घायल हो गये थे। जिसमें जिला अस्पताल में प्रशांत व लखनऊ ले जाते समय रुदौली के पास मनोज की मौत हो गई। पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक प्रशान्त सिंह के भाई राजेश सिंह निवासी पीपरगांव धनपतगंज सुल्तानपुर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...