बिहारशरीफ, मार्च 9 -- दुर्घटना में दारोगा की मौत के बाद गांव में छाया मातम चिकसौरा थाना के महेशपुर डीह के रहने वाले थे मृतक दारोगा रवि कुमार चचेरी बहन की शादी में शामिल होकर ड्यूटी पर जाने के दौरान हादसा फोटो 09हिलसा01-मृतक दारोगा रवि कुमार (फाइल फोटो) हिलसा, निज प्रतिनिधि। चचेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के बाद ड्यूटी पर जा रहे दारोगा की बाइक दुर्घटना में मौत की खबर सुन पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। मृतक दारोगा रवि कुमार मूलतः चिकसौरा थाना क्षेत्र के महेशपुर डीह गांव के रहने वाले थे। वे 2019 बैच के दारोगा थे। बेतिया जिला के बगहा थाने में एसआई के पद पर कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि चचेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए वे छुट्टी लेकर गांव आए थे। छह मार्च को एकंगरसराय में चचेरी बहन की शादी में शामिल होने और बहन ...