जमशेदपुर, फरवरी 17 -- जमशेदपुर। आजसू पार्टी ने सवाल उठाया कि नो इंट्री में बड़े वाहनों के आवागमन और इसकी वजह से दंपती की मौत का जिम्मेदार कौन है। न्याय की मांग कर रहे स्थानीय लोगों पर लाठीचार्ज क्यों किया गया और इतनी बड़ी घटना के बाद विधायक गायब क्यों हैं। आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने शनिवार रात हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और कथित लूट-खसोट वाली वर्तमान सरकार बेलगाम हो गई है। हफ्ते भर में जितनी भी दुर्घटना हुई है, उसका जिम्मेदार सिर्फ राज्य सरकार है, क्योंकि सड़क सुरक्षा के नाम पर पुलिस को सिर्फ हेलमेट और सीट बेल्ट के नाम पर उगाही करने के लिए लगा दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को उखाड़ने और सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ आजसू पार्टी जल्द ही चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...