काशीपुर, फरवरी 13 -- काशीपुर। बाइक सवार दंपति की मौत के मामले में आरोपी डंपर चालक के खिलाफ आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम राजपुर मिलक थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद निवासी जाहिद पुत्र नन्हे ने कहा है कि उसके सगे भाई शाहिद व भाभी भूरी और भीतीजी अफ्शा बीती 10 फरवरी 2025 को अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 21बीयू 6875 से एक विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद ग्राम परमानंदपुर से ग्राम चापट की ओर आ रहे थे। दभौरा टांडा गौशाला मोड़ के आगे यूपीएमएल फैक्ट्री के पास पहुंचे। करीब शाम के 05 बजे सामने से आ रहे ट्रक डंपर संख्या एचआर 58 डी 7510 के चालक ने अपने ट्रक डंपर को तेज गति व लापरवाही से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उसके भाई, भाभी और भतीजी बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस की मदद से घायलों को 10...