गौरीगंज, नवम्बर 29 -- गौरीगंज। संवाददाता बीते एक नवम्बर को हुई दुर्घटना में तीन युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने एक मृतक की पत्नी की तहरीर पर कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के विशुनदासपुर निवासी कोमल गुप्ता पत्नी उदयभान गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते एक नवम्बर की रात उसका पति किराने की दुकान बंद कर बुलेट से घर जा रहा था। रास्ते में एमजेएस स्कूल के पास बाइक खड़ी कर पेसाब करने चला गया। तभी उदयभान के ग्राहक कौहार निवासी संदीप व अनुराग वहां पहुंचे और दुकान से लिए गए सामान का हिसाब करने लगे। तभी मुसाफिरखाना की तरफ से आ रही कार ने सड़क किनारे खड़े तीनों लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई। पति की मौत के सदमें की वजह से उसने देर से तहरीर दी। इस ...