हाथरस, जुलाई 1 -- कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीएम ने बैठक में आयोजित अधीनस्थों को जारी किए जरूरी दिशा निर्देश जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम राहुल पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें डीएम ने यातायात के नियमों का अनुपालन कराने एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने प्रमुख रूप से सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने, सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों पर सैंड बैग लगाए जाने, विद्युत पोलों को पॉलिथीन से ढककर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। सड़कों के किनारे ...