लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- क्षेत्र में मोहम्मदी- जंगबहादुरगंज हाईवे पर गांव बेहटी अफगान के पास गोला से कांवड़ चढ़ाकर ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे कांवड़ियों को पीछे से आ रही कार के ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। ट्रैक्टर के अगले पहिए से टकरा जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उस पर सभी छह सवार कांवड़िए छिटक कर बीच सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदी पर भर्ती कराया है। शुक्रवार को 4 बजे करीब गांव नरधीरा पिहानी निवासी ट्रैक्टर चालक अरविंद पाल गोला से जलाभिषेक कर वापस लौट रहे थे। हाईवे पर गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही कार चालक ने ओवरटेक करते समय सामने से आते गोवंश को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के अगले पहिए से टकरा गई जिससे ट्रैक्टर पर सवार कांवड़िया रामकृपाल,...