लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले होमगार्ड रहमत अली के परिवार को बुधवार को कुल 38 लाख रुपये की बीमा सहायता राशि प्रदान की गई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मृतक की पत्नी शमीम बानो को 30 लाख और पुत्री नज़रीन को 08 लाख रुपये का चेक सौंपा। यह सहायता राशि एक्सिस बैंक में संचालित मानदेय खाते पर मिलने वाली व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत दी गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भावुक क्षण देखने को मिले। डीएम ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा रहेगा। इस अवसर पर एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम अर्चना ओझा, एलडीएम अशोक गुप्ता, एक्सिस बैंक के कानपुर सर्किल हेड सचिन श्रीवास्तव, क्लस्टर हेड निखिल अग्रवाल, ब्रांच मैनेजर विशाल वैश्य, जिला कमांडेंट होमगार्ड रमाकांत पाठक व प्लाटून कमांडर...