पलामू, अगस्त 27 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में जख्मी एसपी कार्यालय के डीसीबी शाखा में तैनात जिला पुलिस बल के जवान अजयचंद पांडेय की मौत सोमवार के सुबह में रांची रिम्स में इलाज के क्रम में हो गई थी। सोमवार के शाम मे शव को मेदिनीनगर लाया गया था जहां मंगलवार की सुबह में पुलिस लाइन स्टेडियम में सलामी दी गई। तत्पश्चात पैतृक गांव चैनपुर थाना क्षेत्र के तलेया बभंडी ले जा कर गांव के कोयल नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर एएसपी अभियान राकेश सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस शुभम नागरकोट और एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद समेत कई अधिकारी ने सलामी दी।वे अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे के अलावा बुजुर्ग पिता को छोड़ गए हैं। अजय काफी मिलनसार एवं हंसमुख थे वे 2012 बैच के कांस्टेबल थे। पिछले सप्ताह कार्यालय से घर जाने के क्रम में चार पहिया वाहन की चपेट में आने से...