नवादा, मई 24 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता सड़क दुर्घटना में गुरुवार को जख्मी हुए वृद्ध की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। बाद में शव को सड़क पर रख आक्रोशित ग्रामीणों ने वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ में आवागमन अवरुद्ध कर उचित मुआवजा तथा गांव के पथ में दो ब्रेकर बनवाने की मांग पर अड़े हैं। नप के वार्ड संख्या 24 के खानापुर-मालीचक निवासी स्व बलदेव यादव का 60 वर्षीय पुत्र भोला यादव सुबह टहलने निकले थे। खानापुर गांव के तरफ से टहल कर घर लौट रहे थे। इस बीच वृद्ध अभी अपने घर के पास पहुंचा ही था, की पीछे से आ रही एक दिव्यांग तीनचकिया स्कूटी जोरदार ठोकर मार दिया। फलतः भोला यादव के सिर में गम्भीर चोटें आई। गंभीर रूप से जख्मी भोला यादव को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक बाद पावापुरी विम्स रेफ़र कर दिया। बताया गया कि स्थिति नाजुक रह...