बांका, नवम्बर 15 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बेलहर साहबगंज मुख्य मार्ग स्थित बदुआ नदी के तरैया पुल पर बीते 8 नवंबर को एक पिकअप वाहन की ठोकर से जख्मी हुए मथुरा गांव के युवक रघुनंदन कुमार साह(29) की इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गई। शनिवार की सुबह मृतक का शव मथुरा गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में बांका भेज दिया। इधर शव के दरवाजे पर पहुंचते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी नेहा कुमारी 15 दिन के दुधमुहें पुत्र को गोद में लेकर पति रघुनंदन कुमार साह के शव के पास बदहवास होकर तो रही थी। अब वह दुधमूहें पुत्रृद्रांस का पालन पोषण कैसे करेगी। पिता मटरू साह, मां मीना देवी, भाई सदानंद साह सबका तो रोकर बुरा हाल था। मात्र 15 दिन पूर्व मृतक की पत्नी नेहा कुमारी ने ...