मोतिहारी, अगस्त 8 -- डुमरियाघाट। सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला को मौत इलाज के दौरान मोतिहारी शहर स्थित निजी अस्पताल में गुरुवार को हो गयी। जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। मृत महिला का नाम पूनम देवी (37) है। जो गोपालगंज जिला के महमदपुर थाना अंतर्गत कटेया गांव की निवासी थी। पुलिस का कहना है कि पिछले 5 अगस्त को राजमार्ग 27 पर दुबौली बांध के समीप एक महिला सवारी बस से गिर गयी थी । गिरने से वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी थी । महिला खजुरिया चौक से बस पकड़ कर अपने घर जा रही थी। तभी वह दुबौली बांध के समीप बस से सड़क पर गिर गयी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से उसे खजुरिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया था। परिजनों ने उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल में मोतिहारी भर्ती...