बेगुसराय, जून 11 -- बीहट। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के महना से रिफाइनरी थाना की ओर जाने वाली सड़क पर मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हुए सबौरा के 70 वर्षीय फुलेना तांती की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गई। रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जख्मी को स्थानीय लोग इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने लगे, तभी रास्ते में ही मौत हो गई। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...