बांका, फरवरी 21 -- अमरपुर (बांका)। अमरपुर बांका पथ पर धर्मपुर गांव के समीप बाइक दुर्घटना में चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिमरपुर गांव के बिशुनदेव कुमार एवं बिट्टू कुमार बाइक से धर्मपुर हाट आ रहे थे। गांव के समीप पहुंचते ही अचानक फतेहपुर गांव के विरेंद्र ठाकुर सड़क पर आ गए। उन्हें बचाने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई तथा उन्होंने विरेंद्र ठाकुर को धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर रेफरल अस्पताल लाया। जहां से प्राथमिक उपचार कर दो लोगों को भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...