मैनपुरी, अप्रैल 19 -- जानवरों के सामने आ जाने से एक युवक की बाइक असंतुलित होकर गिर गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए दिल्ली ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्राम दानचौरा निवासी 27 वर्षीय रामबाबू शुक्रवार को प्रातः 11 बजे बाइक द्वारा रकरी बाजार करने जा रहा था। जैसे ही वह हिमायूंपुर भट्ठा के थोड़ा आगे मंदिर के नजदीक पहुंचा वैसे ही सामने के खेत से जानवर आ गए। जानवर के आने से उसकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को भोगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में सुधार न होने पर उसे सैफई रेफर किया...