गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रामकोला पोस्ट नवादा गांव निवासी प्रधानाचार्य प्रेमशीला शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पिकअप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि 22 दिसंबर की सुबह स्कूटी से स्कूल जाते समय साऊखोर में पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। टक्कर के बाद चालक फरार हो गया। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने घटना को जानबूझकर किया गया बताते हुए सीसीटीवी जांच की अपील करते हुए कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...