जहानाबाद, जून 7 -- जहानाबाद। बभना सिकरिया मंदिर के समीप दो जून को हुई दुर्घटना में घायल 55 वर्षीय अनुराग शर्मा ने इलाज के दौरान पटना में शनिवार को दम तोड़ दिया। वे शकूराबाद के सरैया गांव के निवासी थे। बताया गया है कि दो जून की सुबह जहानाबाद से शकूराबाद जाने के क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने सिकरिया मंदिर के समीप धक्का मार दिया था। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया था। पटना आईजीआईएमएस में उनका इलाज चल रहा था लेकिन अंतत: उन्होंने दम तोड़ दिया। वह अमीन का काम करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...