बस्ती, मई 26 -- बस्ती। सीएचसी गौर में चिकित्सा सेवा बदहाली का नजारा रात में दिखा, जब एक व्यक्ति दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर उपचार के लिए पहुंचा तो यहां न चिकित्सक दिखे न ही कर्मी। परिजन परेशान दिखे। एक घंटे बाद फार्मासिस्ट आया और जरूरी दवा दिया और फिर परिजन तड़पते घायल को हॉयर सेंटर लेकर चले गए। जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा के मोहित पुत्र राम कृष्णा उम्र 32 साल बभनान-टिनिच मार्ग पर एक वाहन की चपेट में आ गए। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोग घायल को सीएचसी गौर पहुंचाया। पं. अमन शुक्ल ने कहा कि जब मरीज पहुंचा तो वहां इमरजेंसी में रात में कोई चिकित्सक नहीं मिला। घायल की हालत बिगड़ती गई। जिम्मेदार अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई, बावजूद इसके उपचार नहीं मिल सका। बताया गया कि साढ़े 10 बजे रात...